चॉकलेट खाने के बाद खून की उल्टियां होने से बच्ची की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 20 अप्रैल 2024 (16:26 IST)
लुधियाना। पंजाब में चॉकलेट खाने से डेढ़ साल की एक बच्ची की मौत का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चॉकलेट खाने के बाद उसे  खून की उल्टियां होने लगीं। बच्ची लुधियाना (Ludhiana) की रहने वाली है। उसके लिए चॉकलेट उसी पटियाला (Patiala) शहर से खरीदी गई थी, जहां कुछ दिन पहले केक खाने पर बर्थडे के दिन लड़की की मौत हो गई थी।

ALSO READ: Excise Scam: संजय सिंह ने सरत रेड्डी को लेकर BJP पर साधा निशाना
 
शिकायत मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम उस दुकान पर जा पहुंची, जहां से चॉकलेट खरीदी गई थी। दुकान में रखीं चॉकलेट का सैंपल लिया गया। फिलहाल सैंपल की जांच की जा रही है। वहीं आक्रोशित परिजनों ने मांग की है कि दुकान को सील कर दिया जाए।
 
बच्चियों के परिजनों की मानें तो उनके कुछ रिश्तेदार लुधियाना में रहते हैं। कुछ रोज पहले वो उनसे मिलने पटियाला आए थे। यहां एक किराना स्टोर से उन्होंने चॉकलेट खरीदीं। उन्होंने घर में आते ही बच्चियों को चॉकलेट खाने के लिए दी। बच्चियों ने जैसे ही चॉकलेट खाई, उन्हें खून की उल्टियां होने लगीं।

ALSO READ: Zomato को मिला GST प्राधिकरण से 11.82 करोड़ का कर नोटिस
 
परिजन तुरंत दोनों बच्चियों को लेकर अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने बताया कि खराब चॉकलेट खाने के कारण बच्चियों की तबीयत खराब हुई है। परिजनों ने जब उस चॉकलेट का रैपर देखा तो पाया कि वह तो एक्सपायर हो चुकी है। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग से की। स्वास्थ्य विभाग की टीम पटियाला स्थित उस दुकान पर पहुंची, जहां से चॉकलेट खरीदी गई थी। दुकान में रखी सभी चॉकलेट के स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लिए। उन्हें जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी