पार्क में मौजूद अन्य लोग जब इस मामले में बीच-बचाव करते हैं तो वह उनके साथ भी बदतमीजी करने लगती है। लोग लड़की को कचोरी वाले को पैसे देने का कहते हैं तो लड़की अपना आपा खो बैठती है और दुकानदार की साइकिल पर लात मार देती है और साइकिल पर रखा दुकानदार का सारा सामान जमीन पर गिरकर खराब हो जाता है।