ब्लैकमेलिंग पड़ी महंगी, लड़कियों ने दी शख्स को दर्दनाक मौत

Webdunia
मंगलवार, 21 दिसंबर 2021 (15:35 IST)
ब्लैकमेलर को इंस्टाग्राम दोस्तों से चेन्नई में मरवाने का मामला सामने आया है। चौंकाने वाली बात है कि जिन 2 लड़कों ने ब्लैकमेलर की हत्या की, वे 10वीं के स्टूडेंट हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
 
दरअसल, 20 वर्षीय कॉलेज के स्टूडेंट प्रेमकुमार पर रेडहिल्स के पास एक गैंग ने हमला कर दिया। प्रेमकुमार पर हमला होते देख उसका दोस्त मौके से फरार हो गया और अपने माता-पिता को सतर्क कर दिया। इस हमले में प्रेमकुमार की मौत हो गई। इसके बाद प्रेमकुमार के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
 
जब पुलिस ने अपराधियों का पता लगाना शुरू किया तो वे इस हत्याकांड के पीछे 10वीं क्लास के दो स्टूडेंट को देखकर चौंक गए। दोनों ने जो कहानी बताई, उसके मुताबिक प्रेमकुमार ने कई लड़कियों से दोस्ती की थी और कथित तौर पर उनकी अश्लील तस्वीरें भी ली थीं। इसके बाद उसने तस्वीरों का इस्तेमाल लड़कियों को ब्लैकमेल करने में शुरू कर दिया।
 
लड़कियों का दावा है कि उन्होंने प्रेमकुमार को लगभग 1.5 लाख रुपए दिए थे, लेकिन वह बार-बार ब्लैकमेल कर रहा था। लड़कियों ने तब एक और लड़के की मदद ली थी और योजनानुसार उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख