आजकल जहां देखो, वहां लोग सेल्फी लेने में व्यस्त रहते हैं। सेल्फी के कारण होने वाले हादसे दिन प्रति दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। इसमें कई लोगों खासकर युवाओं की जान भी गई है। लेकिन उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में झूले पर सेल्फी ले रही एक लड़्की के साथ हुए इस हादसे को देखकर आप कांप उठेंगे। मात्र सेल्फी के कारण एक लड़की के साथ जो हुआ, उसे देख कर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।