15 अगस्त को गोवा विधानसभाध्यक्ष फहराएंगे ध्‍वज, कांग्रेस ने जताई आपत्ति

Webdunia
शनिवार, 11 अगस्त 2018 (13:00 IST)
पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की अनुपस्थिति में आगामी 15 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद सावंत के राष्ट्रीय ध्वज फहराने को लेकर गोवा कांग्रेस ने आज आपत्ति जताई और इसे परंपरा तथा प्रोटोकाल का उल्लंघन बताया।


पर्रिकर अग्नाश्य संबंधी बीमारी की जांच के लिए आज सुबह अमेरिका रवाना हो गए और वे 17 अगस्त को गोवा लौटेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज पुष्टि की कि पर्रिकर की अनुपस्थिति में विधानसभा अध्यक्ष राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

गोवा प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रवक्ता संकल्प आमोनकर ने आज कहा कि नियमों के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज मुख्यमंत्री या अनकी अनुपस्थिति में सरकार में दूसरे शीर्ष नंबर के मंत्री द्वारा फहराया जाना चाहिए।

आमोनकर ने कहा, सरकार राष्ट्रीय ध्वज फहराने की परंपरा और प्रोटोकाल को तोड़ने जा रही है। विधानसभा अध्यक्ष का पद स्वतंत्र संवैधानिक पद होता है और वह राज्य सरकार का हिस्सा नहीं होते। टिप्पणी के लिए अध्यक्ष प्रमोद सावंत उपलब्ध नहीं हो पाए। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख