शर्मनाक, मंत्री के स्वागत में अस्पताल में बिछाया हरे रंग का कालीन, दिसंबर में हुई थी 100 बच्चों की मौत

Webdunia
शनिवार, 4 जनवरी 2020 (08:42 IST)
कोटा। राजस्‍थान के कोटा स्थित एक अस्पताल में शुक्रवार को राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के स्वागत में हरे रंग का कालीन बिछाया। इसी अस्पताल में दिसंबर में 100 सेे अधिक बच्चों की मौत हुई है।
 
भाजपा और अन्य द्वारा इसकी आलोचना किए जाने के बाद जेके लोन अस्पताल प्रशासन ने मंत्री के आगमन से कुछ देर पहले ही कालीन हटा दिया।
 
अस्पताल में स्वागत संबंधी तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा कि जब उन्हें कालीन के बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत अधिकारियों को ऐसी चीजें न करने का निर्देश दिया।
 
बच्चों की मौत से राजस्थान में हड़कंप मचा हुआ है। मामले को लेकर भाजपा राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रही है। कोटा से सांसद और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इस पर चिंता जताते हुए ट्वीट कर कहा कि राज्य सरकार इस मामले में फौरन कार्रवाई करे। मायावाती ने भी इस मामले में कांग्रेस पर निशाना साधा है।
 
इस बीच, राज्य के मुख्‍यंमत्री अशोक गहलोत ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा ‍है कि इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। गहलोत ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर कहा था कि जेके लोन अस्पताल, कोटा में हुई बीमार शिशुओं की मृत्यु पर सरकार संवेदनशील है। कोटा के इस अस्पताल में शिशुओं की मृत्यु दर लगातार कम हो रही है। हम आगे इसे और भी कम करने के लिए प्रयास करेंगे। मां और बच्चे स्वस्थ रहें, यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख