अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग और केंद्रीय गृह मंत्रालय के बीच कई दौर का विचार-विमर्श हुआ और गुजरात विधानसभा चुनावों का कार्यक्रम घोषित हो जाने के बाद चुनावी राज्यों के लिए तैनात किए जाने वाले सुरक्षा कर्मियों की कुल संख्या पर निर्णय हो जाएगा। गुजरात में राज्य पुलिस के करीब 55000 कर्मियों और हिमाचल प्रदेश में राज्य पुलिस के 14000 कर्मियों को तैनात किए जाने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश में चुनाव नौ नवंबर को होना है। गुजरात के लिए अगले कुछ दिनों में चुनाव कार्यक्रम घोषित होने की उम्मीद है। (भाषा)