Gujarat Board Result 2020: गुजरात बोर्ड 12वीं के साइंस स्ट्रीम के नतीजे घोषित

रविवार, 17 मई 2020 (08:49 IST)
नई दिल्ली। गुजरात बोर्ड ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। छात्र अपना रिजल्ट गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर देख सकते हैं।
 
हर साल की तरह गुजरात बोर्ड ने इस साल भी साइंस स्ट्रीम का परीक्षा परिणाम पहले घोषित किया है। इस परीक्षा में करीब 1 लाख 45 हजार छात्र शामिल हुए थे। आर्ट और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट बाद में घोषित किए जाएंगे। 
 
कोरोना वायरस की वजह से बोर्ड मार्कशीट को छात्रों को बाद में उनके स्कूल या रजिस्टर्ड एग्जाम सेंटर से करवाया जाएगा।
 
वर्ष 2019 में, राज्य में 12वीं की साइंस स्ट्रीम की परीक्षा में 71.90 प्रतिशत गुजराती माध्यम, 65.13 प्रतिशत हिंदी माध्यम और 75.13 प्रतिशत अंग्रेजी माध्यम के छात्र पास हुए थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी