अहमदाबाद। गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल के बेटे को कतर एयरवेज की फ्लाइट पर उड़ान भरने से रोक दिया गया। बताया जा रहा है कि नशे में धुत उपमुख्यमंत्री के बेटे ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया। उसने एयरपोर्ट पर एयरलाइन कर्मचारियों से बदसलूकी की, जिसके बाद एक विदेशी क्रू मेंबर ने उपमुख्यमंत्री के बेटे जैमिन पटेल, उसकी पत्नी और बच्चे को ग्रीस के लिए उड़ान भरने से रोक दिया।
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा- मेरा बेटा अपनी पत्नी और 5 साल की बेटी के साथ घूमने जा रहा था कि एयरपोर्ट पर उसकी तबीयत बिगड़ गई, उसे उल्टियां होने लगी। साथ में पत्नी और उसकी बेटी भी थी उन्होंने घर पर फोन किया, तो मेरी पत्नी ने उन्हें वापस घर बुला लिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।