Gyanvapi mosque case : अब सोमवार को होगी ज्ञानवापी मस्जिद मामले की सुनवाई, मुस्लिम पक्ष की दलीलें सुनेगा कोर्ट

गुरुवार, 26 मई 2022 (19:07 IST)
Gyanvapi mosque case : वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद केस में दायर अलग अलग अर्जियों पर करीब 2 घंटे तक दोनों पक्षों को सुना। अब अगली सुनवाई सोमवार को होगी। कोर्ट सोमवार को मुस्लिम पक्ष की दलीलें सुनेगी। 
 
आज हुई सुनवाई में हिन्दू पक्ष की तरफ से कहा कि शिवलिंग से छेड़छाड़ की गई है तो मुस्लिम पक्ष ने कहा कि अफवाह फैलाकर माहौल को खराब किया जा रहा है। 
 
अदालत में हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों में गरमा- गरम बहस में हिन्दू पक्ष ने कहा कि शिवलिंग के साथ छेड़छाड़ की गई है। हिन्दू पक्ष ने कहा कि इसके लिए चकरी की सहायता ली गई।

मुस्लिम पक्ष की कोशिश को सीआरपीएफ ने रोका। इसके साथ ही मुस्लिम पक्ष ने कहा कि यह मामला सुनवाई योग्य नहीं है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी