नई दिल्ली। दिल्ली के कुछ हिस्सों में बुधवार दोपहर को ओलावृष्टि हुई, जबकि अलग-अलग इलाकों में बारिश की वजह से गर्मी से कुछ राहत भी मिली। रोहिणी, पीतमपुरा और पश्चिम विहार के निवासियों ने दोपहर 2 बजे के करीब ओलावृष्टि और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की सूचना दी।
इससे पहले सुबह में भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राजधानी दिल्ली में धूलभरी आंधी, गरज के साथ बारिश होने या ओलावृष्टि के साथ 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया था। बाद में इस चेतावनी को ऑरेंज श्रेणी में तब्दील कर दिया गया था।