थाने में सिपाही से चली गोली, चौकीदार की मौत

Webdunia
बुधवार, 8 नवंबर 2017 (14:31 IST)
हरदोई। हरदोई जिले के पिहानी कोतवाली में राइफल लोड करते समय सिपाही से गलती से चली गोली लगने से एक चौकीदार की मौत हो गई।
 
पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र ने बताया कि पिहानी कोतवाली में ड्यूटी बदलने के दौरान सिपाही बृजेश सोनी रात्रि गश्त पर रवानगी के लिए कोतवाली परिसर में राइफल लोड कर रहा था। उसी प्रक्रिया में अचानक गोली चल गई, जो वहां मौजूद चौकीदार रामू (30) को जा लगी जिससे उसकी मौत हो गई।
 
मिश्र ने बताया कि वह खुद और अन्य आला अफसर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। सिपाही बृजेश को हिरासत में ले लिया गया है। चौकीदार रामू के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर अफसरों ने घटना की जांच शुरू कर दी है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख