सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 95.22 फीसदी तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 88.73 फीसदी रहा है। इस परीक्षा में 1,37,167 प्रविष्ठ छात्राओं में से 1,32,119 पास हुई, जबकि 1,49,547 छात्रों में से 1,40,896 पास हुए।
परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के 95.24 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे जबकि शहरी क्षेत्र के 95.18 विद्यार्थी सफल रहे। पंचकुला जिले का परीक्षा परिणाम सबसे बेहतर रहा जबकि जिला नूंह अंतिम पायदान पर रहा। ऐसे छात्र जो एक या दो विषयों में फेल हो गए हैं उनके लिए बोर्ड की ओर से कम्पार्टमेंट एग्जाम का आयोजन किया जायेगा।