चंडीगढ़। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सरकार की तरफ से नए-नए तुगलकी फरमान जारी कर 18 दिनों से लगभग 50,000 फैक्टरियों को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेशों से बंद किया हुआ है जिससे उद्योगपतियों को लगभग अब तक 500 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है और लाखों कर्मचारियों को रोजगार का संकट आ गया है।
गर्ग ने यहां जारी बयान में आरोप लगाया कि पानीपत में छोटी-बड़ी लगभग 20,000 फैक्टरियां, फरीदाबाद में 7,000, बहादुरगढ़ में 4,000, सोनीपत जिले में 1,100 आदि समेत प्रदेश में लगभग 50 हजार फैक्टरियां बंद पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में पहले ही भारी मंदी के कारण व्यापार व उद्योग-धंधे चौपट हो गए हैं। सरकार ने अब उद्योगों को 14 नवंबर तक बंद रहने के आदेश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार प्रदूषण रोकने में नाकाम होने पर अपनी विफलता को छुपाने के लिए फैक्टरियों को बंद करवा रही है जबकि प्रदूषण फैक्टरियों से नहीं सड़कों पर चलने वाले वाहनों से हो रहा है। उद्योगपति तो प्रदूषण बोर्ड की सारी कागजी कार्रवाई करने के बाद ही अपने उद्योग चलाता है। ऐसे में उद्योगों को बंद करना प्रदेश के उद्योगपति व कर्मचारियों के साथ ज्यादती है जिसे किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।