खुशखबर, मप्र में पेंशनर्स को मिलेगा सातवें वेतनमान का लाभ

मंगलवार, 22 मई 2018 (17:03 IST)
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की महत्त्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में दो दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा हुई। कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी मध्‍यप्रदेश सरकार के प्रवक्ता डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि आज बैठक में किसानों और कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।


पेंशनर्स को शिवराज सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश के तीन लाख से ज्यादा पेंशनर्स को सातवें वेतनमान का लाभ देने का फैसला किया गया है। पेंशन में 10 फ़ीसदी की वृद्धि होगी। इससे 3500 करोड़ का भार सरकार पर आएगा। बैठक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए भी बड़े फैसले किए गए हैं।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, उप आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का वेतनमान बढ़ाने का निर्णय लिया है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतनमान 5000 से बढ़कर 10000 और सहायिका को ढाई हजार से बढ़कर 5 हजार, उप आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 5750 मिलेंगे। इससे सरकार पर 1100 सौ करोड़ का भार आएगा। पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की थी। मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश जन कल्याण योजना के तहत 13 जून को देशभर में आयोजन होंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 जून को शाम 7:30 बजे जन कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। वहीं जिला स्तर पर मंत्री इन योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसको लेकर बैठक में निर्णय लिया गया है। कर्मचारियों से जुड़े सभी मामले अगले कैबिनेट की बैठक से पहले निपटारे के निर्देश दिए गए हैं। अगली कैबिनेट की बैठक में सभी मामलों पर चर्चा होगी।

इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर :

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी