जयपुर। राजस्थान को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान जताया है कि राजस्थान में इस बार मई माह में गर्मी नहीं सताएगी और अधिकतम तापमान औसत से 2-5 डिग्री सेल्सियस कम (Below Normal) रहेगा तथा बारिश सामान्य से अधिक होने की संभावना है दौर लू मे कम रहने के आसार हैं। कुल मिलाकर मई माह में मौसम खुशनुमा रह सकता है।