MSP of milk : पंजाब और हरियाणा में पिछले 5 दिनों से जारी किसान आंदोलन के बीच हिमाचल प्रदेश सरकार ने शनिवार को दूध का समर्थन मूल्य बढ़ाने का फैसला किया है।
हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खु ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि 1 अप्रैल 2024 से हिमाचल प्रदेश सरकार गाय के दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य 45 रुपए करेगी। इसी तरह भैंस के दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य 55 रुपए प्रति लीटर करने का फैसला किया गया है।
उन्होंने कहा कि आपदा में किसान चिंतित थे, वो सोच रहे थे कि उनके सेब मंडियों तक कैसे पहुंचेंगे। तब हमने फैसला किया कि हम किसानों के एक भी सेब को सड़ने नहीं देंगे। रातों-रात हमारे मंत्री, विधायक और अधिकारी सब काम पर लग गए। हमारी सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति से सारे सेब बिना किसी रुकावट के मंडियों तक पहुंचाए गए।