ट्रैफिक जाम से बचने के लिए नदी में उतारी महिंद्रा थार, वीडियो वायरल

मंगलवार, 26 दिसंबर 2023 (15:25 IST)
हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में एक ड्राइवर ने ट्रैफिक जाम से बचने के लिए अपनी महिंद्रा थार को चंद्रा नदी में उतार दी। हालांकि नदी का जलस्तर ज्यादा नहीं था। अन्‍यथा यह ड्राइवर के लिए जानलेवा साबित हो सकता था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
 
बताया जा रहा है कि 24 दिसंबर को क्रिसमस के एक दिन पहले लाहौल स्पीति से मनाली मार्ग पर कई जगहों पर भारी ट्रैफिक जाम था। इसी से परेशान होकर एक व्यक्ति अपनी कार को नदी में ले गया। हालांकि स्‍थानीय लोगों ने पर्यटक की इस हरकत की आलोचना की है।
 
शिमला में पर्यटकों की संख्या बढ़ने से यातायात में अव्यवस्था की स्थिति बनी रही। शिमला पुलिस ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि पिछले 72 घंटों में शिमला में 55,345 वाहन आए।
 

#VIRAL - Video of Thar driving in Chandra river went viral on social media, booked under Motor Vehicles Act 1988#HimachalPradesh #LahaulSpiti #MahindraThar #Thar #SUV #Spiti #Chandra #Christmas2023 #NewYear pic.twitter.com/4aqRJPDBh8

— mishikasingh (@mishika_singh) December 26, 2023
हिमाचल पुलिस ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि बीते एक दिन में अटल टनल रोहतांग से रिकार्ड 28210 वाहनों की आवाजाही हुई है। वाहनों की यह संख्या अभी तक का सबसे बड़ा रिकार्ड है।  इनमें 14865 वाहन अंदर और 13345 वाहन बाहर आएं हैं।
 
पुलिस ने लोगों से आग्रह किया कि रिकार्ड वाहनों की आवाजाही के कारण जाम लगने की समस्या पैदा हो सकती है। इसलिए आप सभी से आग्रह है कि यातायात नियमों का पालन करें। वाहनों की पार्किंग जिम्मेदारी से करें एवं अनावश्यक रुप से वाहनों को खड़ा न करें।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी