खबरों के अनुसार, औरैया जिले की बिधूना कोतवाली के नवीनबस्ती स्थित एक घर की तीसरी मंजिल पर वृद्ध दंपति के शव पड़े मिले। पड़ोस में रहने वाले लोगों ने हत्या किए जाने की बात कही है। दंपति घर पर ही अकेले रहते थे। यही नहीं जिस कमरे में पति-पत्नी की लाश मिली उसकी खिड़की पर लिखा था, इस स्कूल में जो भी आएगा, वो मर जाएगा।