Uttarakhand New Chief Secretary : उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव की नियुक्ति की गई है। राज्य के सीनियर आईएएस अफसर आनंद बर्द्धन (IAS Anand Bardhan) को उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। आनंद बर्द्धन का लंबा प्रशासनिक अनुभव रहा है। राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। मौजूदा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का सेवाकाल 31 मार्च को समाप्त हो हो जाएगा। उन्हें इससे पहले सेवा विस्तार भी मिल चुका है।
उन्होंने वित्तीय संस्थानों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सेवा की। प्रमुख सचिव के तौर पर उन्होंने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, सिंचाई, लघु सिंचाई, खनन, सैनिक कल्याण, पुनर्गठन, आबकारी, उच्च शिक्षा, योजना, ईएपी के रूप में कार्य देखे। वह मुख्यमंत्री धामी के अतिरिक्त मुख्य सचिव भी रह चुके हैं।