IAS टीना डाबी आज करेंगी शादी, जयपुर में हुई खास तैयारी...

Webdunia
बुधवार, 20 अप्रैल 2022 (17:20 IST)
पिछले दिनों 'लव मैरिज' वाली अपनी शादी तोड़कर सुर्खियों में आईं आईएएस अधिकारी टीना डाबी एक बार फिर से खबरों में हैं। इस बार वे अपनी दूसरी शादी के लिए चर्चा में हैं। इस बार वे यह शादी प्रदीप गवांडे से करने जा रही हैं। जो कि खुद एक आईएएस अधिकारी हैं और उनसे करीब 13 साल बड़े हैं।

खबरों के अनुसार, देश की पहली एससी महिला आईएएस टॉपर टीना डाबी दूसरी शादी करने जा रही हैं। यह जानकारी उन्‍होंने खुद अपने इंस्‍टाग्राम पर तस्‍वीरें डालकर दी हैं। जिस शख्‍स से वे शादी कर रहीं हैं, उनके साथ तस्‍वीरें पोस्‍ट कर उन्‍होंने लिखा है, मेरे चेहरे पर इस मुस्कान की वजह आप हो।

टीना डाबी और डॉक्टर प्रदीप गवांडे की यह शादी आज यानी बुधवार को जयपुर के पांच सितारा होटल में होने जा रही है। शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और खास मेहमानों की पूरी लिस्ट भी तैयार है। विवाह में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हो सकते हैं।

शादी के रिसेप्शन के लिए बड़ी संख्या में आईएएस अफसरों को निमंत्रण दिया गया है। टीना ने इससे पहले 2018 में आईएएस अतहर खान से शादी की थी। दो साल बाद 2020 में उन्‍होंने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था।

प्रदीप गवांडे राजस्‍थान के चुरू जिले के कलेक्टर भी रह चुके हैं। वर्तमान में प्रदीप गवांडे राजस्थान पुरातत्व और संग्रहालय के निदेशक पद पर तैनात हैं। यह खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर टीना डाबी ट्रेंड कर रही हैं।

प्रदीप गवांडे 2013 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अफसर हैं। वे महाराष्ट्र से हैं। UPSC की परीक्षा पास करने से पहले उन्होंने MBBS किया और डॉक्टर भी रहे हैं। बाद में यूपीएससी क्लीयर कर आईएएस अफसर बने। टीना के साथ-साथ प्रदीप गवांडे की भी ये दूसरी शादी है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख