खबरों के मुताबिक, यह मामला पश्चिमी गोदावरी जिले के लिंगापालेम गांव का है। जहां कुत्तों को मारने के लिए जहर के इंजेक्शन का प्रयोग किया गया है, क्योंकि यहां लिंगापालम पंचायत में लोग कुत्तों से परेशान हो गए थे।
एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट का दावा है कि कुत्तों को मारने के लिए जहर के इंजेक्शन का प्रयोग किया गया है। उनके पास उस जगह का वीडियो भी है। एक्टिविस्ट का कहना है कि उसने गांव और उस जगह दोनों का दौरा किया है, जहां पर यह 300 कुत्ते दफनाए गए।