आंध्र प्रदेश में 300 कुत्तों को जहर देकर मारा, इस तरह हुआ खुलासा...

सोमवार, 2 अगस्त 2021 (18:42 IST)
आंध्र प्रदेश से इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक गांव में करीब 300 आवारा कुत्तों को जहर देकर मार दिया गया। बाद में शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

खबरों के मुताबिक, यह मामला पश्चिमी गोदावरी जिले के लिंगापालेम गांव का है। जहां कुत्‍तों को मारने के लिए जहर के इंजेक्शन का प्रयोग किया गया है, क्‍योंकि यहां लिंगापालम पंचायत में लोग कुत्तों से परेशान हो गए थे।

एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट का दावा है कि कुत्तों को मारने के लिए जहर के इंजेक्शन का प्रयोग किया गया है। उनके पास उस जगह का वीडियो भी है। एक्टिविस्ट का कहना है कि उसने गांव और उस जगह दोनों का दौरा किया है, जहां पर यह 300 कुत्ते दफनाए गए।

एक्टिविस्ट का कहना है कि पंचायत के आदेश पर यह कदम उठाया गया है। बाद में फाइट फॉर एनीमल्स एक्टिविस्ट की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी