बीरभूम हिंसा : ममता पहुंचीं बोगतुई गांव, मृतकों के परिजनों से किया संवाद

Webdunia
गुरुवार, 24 मार्च 2022 (14:19 IST)
कोलकाता/रामपुरहाट। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को बोगतुई गांव का दौरा किया, जहां इस सप्ताह के प्रारम्भ में 8 लोगों को कथित तौर पर जिंदा जलाकर मार दिया गया था। मुख्यमंत्री ने बोगतुई में मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात और बातचीत की।

ALSO READ: West Bengal: बीरभूम हिंसा पर बोले PM मोदी- राज्य सरकार पापियों को दिलवाए सजा, अपराधियों को माफ नहीं करें बंगाल के लोग
 
बनर्जी हावड़ा के दुमुरजोला स्टेडियम से हेलीकॉप्टर से रवाना हुईं और गांव के निकट बनाए गए हेलीपैड पर उतरीं। इस बीच वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। वे बोगतुई गांव गईं और वहां उन्होंने हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से बातचीत भी की। मुख्यमंत्री ने वहां मारे गए तृणमूल कांग्रेस के नेता भादू शेख के परिजनों से भी मुलाकात की। बनर्जी को व्यथा सुनाने के क्रम में मृतक नेता का एक संबंधी बेहोश होकर गिर पड़ा।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख