उनके मुताबिक उनको जबरन विमान से नीचे उतार दिया गया। क्रू सदस्यों ने उनके साथ अभद्रता की। यहां तक कि उन्हें बाद में देख लेने की भी धमकी दी गई। इसके बाद उन्होंने दूसरी विमानन कंपनी का टिकट लेकर बेंगलरू की यात्रा की। उधर इंडिगो ने पूरे मामले में सफाई में कहा कि डॉ. सौरभ उसी समय मच्छररोधी छिड़काव करने की जिद कर रहे थे।
यात्रियों से भरे विमान में मच्छर रोधी छिड़काव नहीं किया जा सकता, यह नियम के विरुद्ध है। उन्होंने डॉ. सौरभ पर यह भी आरोप लागया कि वे अन्य यात्रियों को भड़का रहे थे। साथ ही विमान को न उड़ने देने और ‘हाईजैक' जैसे खतरनाक शब्दों का प्रयोग करने लगे। ऐसे में मजबूरन उनको उतरने को कहा गया।
सोशल मीडिया पर भी रोजाना यात्री लखनऊ एयरपोर्ट पर मच्छरों का प्रकोप होने की शिकायत कर रहे हैं। विमानन कंपनियों की ओर से भी एयरपोर्ट अथॉरिटी से सुबह-शाम मच्छर रोधी छिड़काव करने का अनुरोध किया गया है। ट्विटर पर रोजाना औसतन पांच से छ: यात्री मच्छरों के कारण हो रही परेशानी से संबंधित ट्वीट कर रहे हैं। (एजेंसियां)