इंदौर। कोरोनावायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच शहर के विधायक संजय शुक्ला ने गुरुवार को सनसनीखेज बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह की शहर में स्थितियां है, उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में लाशों का शहर बन जाएगा इंदौर।
विधायक शुक्ला ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में इंजेक्शन की कमी है, ऑक्सीजन की कमी है। लोग इसके लिए भटक रहे हैं। हालात दिनोंदिन बिगड़ते जा रहे हैं। यदि स्थिति पर नियंत्रण नहीं पाया गया तो शहर में लाशों के ढेर लग जाएंगे। शुक्ला इंजेक्शन की तलाश में आज दवा बाजार भी पहुंचे।