बांदीकुई। राजस्थान में बांदीकुई (दौसा) के आभानेरी के पास 2 साल की बच्ची 200 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरी थी जिसे 7.30 घंटे बाद देसी जुगाड़ से बाहर निकाला गया। मासूम की मां उसे देखते ही खुशी से रो पड़ी। उसने अपनी बेटी को सीने से लगा लिया। मासूम 100 फीट की गहराई पर नजर आई थी।