यह पहल इटली की संवैधानिक अदालत के उस ऐतिहासिक फैसले के बाद शुरू हुई है, जिसमें अदालत ने माना कि कैदियों को अपने जीवनसाथी या पार्टनर के साथ निजी मुलाकातों का अधिकार होना चाहिए और ऐसे पलों में जेल प्रहरी की निगरानी नहीं होनी चाहिए।
कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद जेलों में इन रूम्स का निर्माण किया गया है। पिछले सप्ताह न्याय मंत्रालय ने दिशा-निर्देश जारी किए थे। निर्देश में कहा गया था कि अंतरंग मुलाकात के दौरान रूम का दरवाजा खुला रखना जरूरी है। यह नई व्यवस्था केंद्रीय इटली के उम्ब्रिया क्षेत्र की टर्नी जेल में शुरू की गई है। यहां एक कैदी ने अपनी महिला साथी से एक विशेष कमरे में मुलाकात की।