उफान पर थी नदी, तेज बहाव में बह गया अधिकारी...

शुक्रवार, 14 जुलाई 2017 (11:13 IST)
जयपुर। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में शुक्रवार सुबह नदी के तेज बहाव में कार बहने से एक प्रशासनिक अधिकारी के डूबने की आशंका है।
 
पुलिस के अनुसार राजस्थान प्रशासनिक सेवा का अधिकारी आरडी मीणा कार से बांसवाड़ा से कुशलगढ़ जा रहा था कि रास्ते में बिलड़ी नदी में पानी का बहाव तेज होने से कार बह गई। बाद में गाड़ी का चालक अशोक 2 किलोमीटर दूर बहने के पश्चात सुरक्षित निकल गया। 
 
कुशलगढ़ के उपखंड अधिकारी मीणा तथा उनकी गाड़ी का अभी तक पता नहीं चला है जिला कलक्टर भगवती प्रसाद और पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर गए हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें