जयपुर में तीन जगह बम रखने होने की अफवाह, पुलिस सतर्क

Webdunia
शनिवार, 15 दिसंबर 2018 (22:05 IST)
जयपुर। जयपुर के 3 इलाकों में बम रखे होने की एक कथित सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरत-फुरत उक्त इलाकों की घेराबंदी कर दी और वहां से वाहनों की आवाजाही रोक दी। उल्लेखनीय है कि जयपुर में सोमवार को मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होना है जिसमें देश की कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियों के भाग लेने की संभावना है।
 
पुलिस के अनुसार एक अज्ञात व्यक्ति ने शनिवार देर शाम नियंत्रण कक्ष में फोन किया कि चांदपोल के हनुमान मंदिर, सांगानेरी गेट व जयपुर हवाई अड्डे पर बम रखे हुए हैं। जयपुर के पुलिस आयुक्त संजय अग्रवाल ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस जाब्ता लगाया गया है। एहतियात के तौर पर सभी इलाकों की घेराबंदी कर वहां से यातायात की आवाजाही रोक दी गयी है, हालांकि यह अफवाह लगती है।
 
उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ता व अन्य टीमें पड़ताल कर रही हैं और कॉल करने वाले की पहचान की कोशिश चल रही है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख