बुधवार को करीब 4,000 श्रमिकों को उधमपुर और जम्मू रेलवे स्टेशन से 20 जनरल कोच वाली 2 विशेष ट्रेनों के जरिये दरभंगा रवाना किया गया। दोनों ट्रेनें अंबाला, लखनऊ, गोरखपुर, समस्तीपुर से होते हुए दरभंगा में पहुंचेंगी। इसके अलावा भी पिछले 24 घंटे में विभिन्न रेलगाड़ियों के माध्यम से 3,000 श्रमिक और यात्री विभिन्न राज्यों के लिए रवाना हुए हैं।