जेकेएलएफ चीफ यासीन मलिक की हिरासत से शोपियां में तनाव

शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2018 (18:24 IST)
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) प्रमुख मोहम्मद यासीन मलिक को आज जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले से पुलिस ने हिरासत में लिया। मलिक को हिरासत में लेने के बाद शोपियां में तनाव है। आज ही उदारवादी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारुक ने नजरबंदी के आदेश का उल्लंघन किया, जिसके कारण उन्हें भी पुलिस ने जमा कर लिया।


मलिक पिछले हफ्ते सेना की गोलीबारी में कथित तौर पर आम नागरिकों की मौत के विरोध में मार्च निकालने की कोशिश कर रहे थे। मलिक शोपियां पहुंचने में कामयाब हो गए थे, उन्होंने स्थानीय जामिया मस्जिद से मार्च निकालने की कोशिश की लेकिन बाहर इंतजार कर रहे पुलिसकर्मियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

अधिकारियों ने बताया कि उदारवादी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारुक ने नजरबंदी के आदेश का उल्लंघन किया, जिसके बाद उन्हें भी उनके निगीन आवास के बाहर से हिरासत में ले लिया गया। वह शोपियां की तरफ मार्च करने का प्रयास कर रहे थे।

अलगाववादियों ने कथित तौर सेना की गोलीबारी में 27 जनवरी को तीन पत्थरबाजों के मारे जाने के विरोध में शोपियां तक मार्च निकालने का आह्वान किया था। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी