बनिहाल/ जम्मू। भीषण भूस्खलन के कारण 3 दिन तक जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित रहने के बाद रविवार दोपहर को इसे फिर से वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया, जिससे 4500 से अधिक वाहन आगे के लिए रवाना हुए। इनमें से अधिकतर वाहन सेब से लदे ट्रक हैं।
अधिकारी ने बताया, कश्मीर का द्वार माने जाने वाले जवाहर सुरंग से अब तक 3,700 से अधिक ट्रक और 800 हल्के मोटर वाहन गुजर चुके हैं। राजमार्ग पर विभिन्न जगहों पर फंसे कश्मीर जाने वाले वाहनों को भी दिन के आखिर में अपने-अपने गंतव्य के लिए आगे बढ़ने की अनुमति मिलने की संभावना है।