सूत्रों ने बताया कि शाम को हुई इस घटना के बाद दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर परिचालन करीब दो घंटे तक प्रभावित हुआ, क्योंकि एक रनवे को कुछ देर के लिए बंद करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि रनवे 29 पर उतरने पर विमान फिसल गया और उसने नियंत्रण खो दिया।
जेट एयरवेज ने एक बयान में कहा कि देहरादून से दिल्ली आया हमारा विमान 9डब्ल्यू 2882, एक एटीआर 72-500, के उतरने के बाद उसमें गड़बड़ी आ गई जिससे विमान के संचालन में थोड़ी समस्या आई। एयरलाइन ने कहा कि सभी 60 यात्रियों और चालक दल के पांच सदस्यों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया और विमान को रखरखाव के लिए भेजा जा रहा है।