राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दिया झारखंड सरकार को नोटिस

बुधवार, 24 मई 2017 (08:44 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने झारखंड में माओवादियों द्वारा बच्चों के कथित अपहरण और भर्ती को लेकर मंगलवार को राज्य सरकार को एक नोटिस जारी किया।
 
मीडिया में आई खबर का जिक्र करते हुए आयोग ने 2 हफ्तों में राज्य सरकार से एक रिपोर्ट मांगी है।
 
आयोग ने बयान में कहा कि इन बच्चों को शिक्षा का अधिकार सहित उनके मौलिक अधिकार से वंचित किया गया है। आलेख में उठाया गया यह मुद्दा बच्चों के मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें