मेरठ। मेरठ में एक ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) का चालान काटना महंगा पड़ गया। यहां के जेई सोम प्रकाश गर्ग बिना हेलमेट लगाए स्कूटी से तेजगढ़ी चौराहे से जा रहे थे, तभी रास्ते में तैनात हेड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार ने उनको रोककर जरूरी कागजात दिखाने को कहा।
जेई ने अपना ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी दिखाई तो दिखा दी लेकिन उनके पास बीमा और प्रदूषण प्रमाणपत्र नहीं थे और उन्होंने हेलमेट भी नहीं पहन रखा था। चालान बनाने पर उन्होंने अपने को सरकारी कर्मचारी बताया लेकिन फिर भी उनका 3,000 का चालान काट दिया गया। इससे खफा होकर जेई ने थाने और चौकी की बिजली कटवा दी।
चालान के समय जेई और हेड कॉन्स्टेबल में जमकर बहसबाजी भी हुई और इसका वीडियो वायरल भी हो रहा है। वीडियो में जेई यह कहते नजर आ रहे हैं कि पुलिस खुद नियमों का पालन नहीं करती है। पुलिस चौकी और थाने पर लाखों का बिजली बिल बकाया है और उन्होंने लाइनमैन को बुलाकर पहले तेजगढ़ी चौकी और फिर मेडिकल थाने की बिजली कटवा दी।