कानपुर (उप्र)। कानपुर के नौबस्ता इलाके में आज तड़के नकाबपोश चोरों ने एक बैंक शाखा के करीब 32 लॉकर काटकर करोड़ों रुपये मूल्य की नकदी और जेवरात चोरी कर लिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार ने यहां बताया कि नौबस्ता के पशुपति नगर में चोर सुबह यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया की शाखा भवन की दीवार में छेद करके घुस गए और वहां लगे सीसीटीवी कैमरा को निष्क्रिय कर दिया।
कुमार ने बताया कि जब रोज की तरह बैंक खोला गया, तब घटना की जानकारी हुई। मामले की जांच के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों की भी मदद ली जा रही है। उन्होंने बताया कि मामले में लापरवाही बरतने पर नौबस्ता के थानाध्यक्ष अखिलेश जायसवाल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। (भाषा)