एसआईटी ने मंगलवार को प्रज्वल और उनके पिता रेवन्ना को नोटिस जारी किया और जांच के लिए पेश होने का निर्देश दिया। उनके घर में काम करने वाली एक महिला की शिकायत पर कथित यौन उत्पीड़न का मामला 28 अप्रैल को हासन जिले के होलेनरसीपुरा थाने में दर्ज किया गया था।