पूर्व मुख्यमंत्री की चिंताजनक सेहत को देखते हुए उनके परिवार के नजदीकी लोग लगातार अस्पताल आ रहे हैं। इनमें द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन, पूर्व केंद्रीय मंत्री एम के अझागिरी, पुत्री और राज्यसभा सदस्य कनिमोझी, पार्टी के विधायक और अन्य नेता शामिल हैं।
इसके अलावा पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी, टीएमसी नेता जी के वासन, तमिलनाडु कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ई वी के एस एलनगोवन, द्रमुक महासचिव वाइको और अन्य दलों के नेता भी अस्पताल पहुंच कर करुणानिधि के स्वास्थ्य की जानकारी ले चुके हैं।