अनूठी पहल, करवाचौथ पर हेलमेट पहनने का वचन

शनिवार, 7 अक्टूबर 2017 (16:58 IST)
भरतपुर। महिलाएं करवा चौथ का व्रत रख अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। अगर त्योहारों के जरिए जागरूकता फैलाई जाए तो इससे अच्‍छी क्या बात हो सकती है। ऐसा ही जागरूकता का अभियान राजस्थान के धौलपुर में चलाया गया है। यहां दोपहिया चालकों को हेलमेट पहनने की दिशा में जागरूक करने के लिए करवाचौथ पर यह अभियान शुरू किया गया है।
 
राजस्थान के धौलपुर में दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की दिशा में जागरूक करने के लिए करवाचौथ के अवसर पर एक अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत यातायात पुलिस ने हेलमेट के लिए भावनात्मक अपील करते हुए पूरे शहर में होर्डिंग-बैनर लगवाए हैं। इनमें महिलाओं से अपील की गई है कि वे इस करवा चौथ पर अपने पति से वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनने का वचन लें।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी