कश्मीर में सुरक्षा के मद्देनजर रेल सेवा स्थगित

सोमवार, 25 सितम्बर 2017 (14:07 IST)
कश्मीर में व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों की आहूत हड़ताल के कारण सुरक्षा के मद्देनजर रेल सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं। इस हड़ताल को अलगाववादियों ने अपना  समर्थन दिया है। यह हड़ताल आतंकवाद के वित्तपोषण (टेरर फंडिंग) मामले में राष्ट्रीय  जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा लोगों को समन भेज उनसे की जा रही पूछताछ के विरोध में  की गई है।
 
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इस संबंध में पुलिस और प्रशासन की ओर से रविवार रात एक ताजा परामर्श जारी किया गया जिसके बाद रेल सेवा को स्थगित करने का फैसला किया गया इसलिए सुरक्षा कारणों के मद्देनजर मध्य कश्मीर में श्रीनगर-बडगाम से उत्तर कश्मीर के बारामूला के बीच सभी ट्रेन सेवाएं स्थगित रहेंगी। इसी प्रकार दक्षिण कश्मीर में श्रीनगर-अनंतनाग-काजीगुंड से जम्मू के बनिहाल तक रेल सेवाओं को स्थगित  कर दिया गया है। रेल सेवाओं को रविवार को पुन: बहाल करने का निर्णय अब प्रशासन की  ओर से सुरक्षा संबंधी सलाह मिलने के बाद ही लिया जाएगा। 
 
गौरतलब है कि सुरक्षा कारणों से अगस्त और इस माह ट्रेन सेवाओं को बार-बार स्थगित किया जा रहा है। गत वर्ष गर्मियों में हिंसा और अशांति के दौरान रेल सेवाएं लगभग 6 माह तक स्थगित रही थीं। 
 
यह हड़ताल कश्मीर ट्रेडर्स मैन्युफैक्चरर्स फेडरेशन (केटीएमएफ) के अध्यक्ष मोहम्मद यासीन खान को एनआईए की ओर से टेरर फंडिंग मामले में समन भेजे जाने के विरोध में बुलाई गई है। खान को सोमवार को नई दिल्ली में एनआईए के सामने पेश होना है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें