रुद्रप्रयाग की सीमाओं पर अब रोका नहीं जाएगा केदार जाने वाले तीर्थयात्रियों को

एन. पांडेय

शनिवार, 4 जून 2022 (08:23 IST)
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थयात्रियों को अब रुद्रप्रयाग जिले की सीमाओं पर रोका नहीं जाएगा। केदारधाम होटल एसोसिएशन की डीएम रुद्रप्रयाग से हुई वार्ता में यह निर्णय हुआ है। वार्ता के बाद के बाद डीएम ने विभिन्न यात्रा पड़ावों में लगाए गए बैरियरों को हटाने के लिए पुलिस को निर्देश दिए हैं।
 
इसी के साथ पंजीकरण एवं यात्रियों की सीमित संख्या की अनिवार्यता खत्म करने की मांग को लेकर होटल एसोसिएशन का शनिवार को प्रस्तावित बंद का ऐलान स्थगित हो गया है।
 
केदारनाथ यात्रा में तीर्थयात्रियों की मौत का सिलसिला अब भी थमा नहीं है। शुक्रवार को भी 4 तीर्थयात्रियों की जान जाने के बाद अकेले केदारनाथ में मरने वालों की संख्या 59 हो गई है। अभी तक 4 लाख 84 हजार से ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी