हालांकि मारे गए आतंकियों के प्रति दो दावे थे। सेना का कहना था कि सभी आतंकी विदेशी थे, पर हिज्बुल मुजाहिदीन ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि मरने वाले सभी कश्मीरी नौजवान थे। गत शनिवार तड़के पाकिस्तानी सैनिकों ने जंगबंदी का उल्लंघन करते हुए टंगडार सेक्टर में भारतीय सेना की बलवीर, ईगल और ब्लैक रॉक पोस्ट को निशाना बनाते हुए गोलाबारी की थी। भारतीय जवानों ने भी इस गोलाबारी का जवाब दिया।
सैन्याधिकारियों ने बताया कि जवानों ने अपने अभियान को जारी रखा और शनिवार को बच निकले आतंकियों की घेराबंदी करते हुए इलाकों में तलाशी ली। रविवार देर शाम गए जवानों ने घु़सपैठियों को दोबारा घेर लिया और उसके बाद हुई मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए थे। लेकिन अंधेरा होने के बाद जवानों ने अपना अभियान स्थगित कर दिया और सोमवार सुबह उन्होंने दोबारा तलाशी अभियान शुरू किया।
गत रविवार को जिस जगह मुठभेड़ हुई थी, उससे कुछ ही दूरी पर जवानों ने दोबारा आतंकियों को घेरा। यह मुठभेड़ लगभग 2 घंटे तक जारी रही जिसमें 3 आतंकी मारे गए। संबधित अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान में अब तक 5 आतंकी मारे गए हैं। लेकिन इस दौरान एक सुरक्षाकर्मी भी शहीद हो गया है। मारे गए आतंकियों की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है लेकिन पांचों विदेशी हैं।