किशोर अपने घर पर कुछ कबूतर पालता था। बुधवार को उसका एक कबूतर लापता हो गया था जिसे उसने सड़क पर बैठे हुए देखा। जब वह कबूतर पकड़ने दौरा तो दो साल का मासूम बीच में आ गया और इसी दौरान कबूतर वहां से उड़ गया। गुस्साया किशोर बच्चे को निकट के खेत में ले गया और वहां उसने पीट-पीटकर बच्चे की हत्या कर दी।