एजल। दक्षिणी मिजोरम में लुंगलेई शहर के लुंगलॉन इलाके में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से दस लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। लुंगलेई जिला आपदा प्रतिक्रिया बल और स्थानीय स्वयंसेवी लोगों को बचाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि कल रात जब भूस्खलन में दस लोग मारे गए उस वक्त भी लुंगलॉन में भारी बारिश हो रही थी। उन्होंने बताया कि लुंगलेई जिला आपदा प्रतिक्रिया बल और स्थानीय स्वयंसेवी लोगों को बचाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। (भाषा)