कोलकाता। सीएए (CAA) को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को कोलकाता पुस्तक मेले में सीएए को लेकर भाजपा के एक वरिष्ठ नेता को कुछ छात्रों ने घेर लिया, वहां मौजूद भाजपा समर्थकों के साथ उनकी झड़प हो गई।
दरअसल, विवाद तब शुरू हुआ, जब पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता राहुल सिन्हा 44वें अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले में भाग लेने के लिए यहां शाम करीब साढ़े 4 बजे पहुंचे थे।
उनके आते ही वाम समर्थित छात्रों के एक समूह ने सिन्हा को घेर लिया और सीएए को लेकर बहस करने लगे। इस दौरान उन्होंने संशोधित नागरिकता कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) के विरोध में नारे भी लगाए। इसी बीच भाजपा और वाम दल के छात्रों के बीच झड़प हो गई। भाजपा कार्यकताओं के मुताबिक, विवाद में उनका एक साथी घायल भी हुआ है।
सिन्हा ने इस बारे में कहा कि लोगों ने उन्हें (वाम दलों) को पूरी तरह से अस्वीकार कर दिया है। उनसे लड़ाई कर के हम उन्हें चर्चा में आने का मौका नहीं देंगे। हमारा झगड़ा सिर्फ तृणमूल से है। पुलिस ने घटना की पुष्टि कर कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है।