उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी कार्यालय के पास स्थित एक स्कूल में अपने बच्चे को लेने पहुंचे एक अभिभावक ने शुक्रवार शाम करीब 4 बजे स्कूल परिसर में तेंदुए को देखा था जिसके बाद अधिकारियों को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी तुरंत स्कूल पहुंचे तथा उन्होंने सभी छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला।
अधिकारियों ने बताया कि स्कूल परिसर से तेंदुआ पार्किंग क्षेत्र में घुस गया और इस दौरान वहां तेंदुए को देखकर 5 लोग 8 घंटे तक अपनी कार के अंदर ही बैठे रहे क्योंकि तेंदुआ उनके वाहन के इर्द-गिर्द घूम रहा था। उन्होंने कहा कि पहले तेंदुआ एक कार के ऊपर चढ़ गया और फिर अन्य वाहन के नीचे जाकर बैठ गया तथा इसके बाद वह 'कार शेड' की ओर बढ़ने लगा।