Leopard kills elderly woman in Gir Somnath district: गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में एक तेंदुए ने एक बुजुर्ग महिला को मार डाला। वन विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि दिवाली बेन जोगिया (76) पर तेंदुए ने उस समय हमला कर दिया जब वह मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात फरेदा गांव में अपने घर के सामने खुले हिस्से में सो रही थीं। यह गांव बाबरिया वन क्षेत्र के अंतर्गत स्थित है। बाघ और तेंदुओं ने मध्य प्रेदश के कई इलाकों में लोगों पर हमले किए हैं।
मध्य प्रदेश में भी हमले : मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा जिले के कन्हान वन क्षेत्र में सोमवार को किसान गुलाब बरकड़े पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ किसान को 100 मीटर तक घसीटकर ले गया। किसान का शव जंगल में क्षत-बिक्षत स्थिति में मिला था। इसी तरह पन्ना टाइर रिजर्व के पास इटावाकलां में बाघ ने एक बच्चे पर हमला किया। दूसरी ओर, भिंड के पिडरी में मंगलवार सुबह एक तेंदुए ने 16 वर्षीय किशोर एवं अन्य ग्रामीण पर हमला कर दिया। (एजेंसी/वेबदुनिया)