Lightning fell on Goa airport: गोवा के मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (MIA) पर आकाशीय बिजली गिरने से 6 उड़ानों के मार्ग में बदलाव किया गया और इसके कारण रनवे के किनारे लगीं (runway edge) लाइट क्षतिग्रस्त हो गई हैं। एक अधिकारी ने पणजी में यह जानकारी दी।
बुधवार शाम करीब 5.15 बजे बिजली गिरी : एमआईए के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि उत्तरी गोवा के मोपा स्थित हवाई अड्डे पर बुधवार शाम करीब 5.15 बजे बिजली गिरी थी। उन्होंने कहा कि एमआईए ने रात 8 बजे तक एनओटीएएम (नोटिस टू एयरमैन) लिया। तब तक हवाई अड्डे के परिचालन को सामान्य स्थिति में लाने के लिए क्षतिग्रस्त सभी लाइट को ठीक कर लिया गया था।
6 उड़ानों को नजदीकी हवाई अड्डों की ओर मोड़ा : अधिकारियों ने बताया कि एनओटीएएम के दौरान 6 उड़ानों को नजदीकी हवाई अड्डों की ओर मोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। ऐसे प्राकृतिक संकट मानवीय नियंत्रण से परे हैं। एमआईए के अलावा तटीय राज्य के दक्षिण हिस्से में डेबोलिम में एक और हवाई अड्डा है।(भाषा)