आडवाणी हवा में, रमनसिंह का विमान पट्‍टी पर और.... (वीडियो)

कीर्ति राजेश चौरसिया

शुक्रवार, 30 दिसंबर 2016 (20:07 IST)
नीमच हवाई पट्‍टी पर उस समय विचित्र स्थिति निर्मित हो गई, जब मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के विमान को धक्का लगाना पड़ा।
दरअसल, भाजपा के दिग्गज नेता पूर्व मुख्‍यमंत्री सुंदरलाल पटवा की अंत्येष्टि में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे, जिनका 28 दिसंबर को निधन हो गया था। 
 
मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान हिंगोरिया हवाई अड्‍डे पर उतरकर कुकड़ेश्वर के लिए रवाना हो गए थे। इसके कुछ समय बाद छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री रमनसिंह भी विमान से पहुंचे। उनका विमान पहुंचा, उसी समय आडवाणी भी विमान से पहुंच गए। हवाई पट्‍टी पर इतनी जगह नहीं थी एक साथ तीन विमान खड़े रह सकें।
 
इसके चलते कुछ देर तक आडवाणी का विमान हवा में ही कुछ समय चक्कर काटता रहा। मगर सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल मुख्‍यमंत्री के चौहान को धक्का लगाकर रनवे से साइड में किया। इसके बाद आडवाणी का विमान उतर पाया।

वेबदुनिया पर पढ़ें