राजस्थान के चौमूं में टिड्‍डियों का हमला, थाली-परात बजाकर भगाया

डॉ. रमेश रावत
शुक्रवार, 26 जून 2020 (15:03 IST)
जयपुर। एक तरफ कोरोनावायरस (Coronavirus) खौफ है, इसी बीच जयपुर जिले के चौमूं में शुक्रवार को 11.30 बजे अचानक बादल में टिड्‍डियां ही टिड्‍डियां नजर आने लगीं। यह नजारा देख लोगों के हाथ-पांव फूल गए एवं चारों ओर हडकंप मच गया।
 
थोड़ी देर बाद ही घर के आंगन, छत, कमरे, दीवारें, लॉन यहां तक कि सूख रहे कपड़ों पर भी टिड्‍डियां नजर आने लगीं। अचानक हुए इस हमले से लोग सकते में आ गए। हालांकि लोगों ने तत्परता दिखाते हुए थाली, भगोने, ड्रम, पीपे आदि बजाकर टिड्‍डियों को भगाने का प्रयास किया। 
 
टिड्‍डियां घरों में न घुस जाए इसके डर से लोगों ने खिड़की एवं दरवाजे बंद कर दिए। चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल भी हो गया। लोगों के मन में यह भी डर था कहीं टिड्‍डियां पेड़ों को अपना स्थायी ठिकाना न बना लें। 
 
करीब 2 घंटे के भरसक प्रयास के बाद लोगों को टिड्डयों को भगाने में सफलता मिली। लोगों से बातचीत करने पर पता चला कि चौमूं शहर में टिड्डयों का यह दशकों में पहला हमला है। आवासीय क्षेत्र में यह पहली बार देखने को मिली हैं। हालांकि आसपास के गांवों के खेतों में पिछले कई दिनों में टिड्डयों के आने की खबरें हैं, जिसे लेकर किसानों की चिंता भी बढ़ी है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख